Thursday, November 3, 2022

Sasaram News: सासाराम में मां के मंदिर पर चोरों का धावा, ले गए सोने-चांदी के आभूषण

रोहतास: अड्डा रोड सासाराम नगर थाना अंतर्गत स्थित दुर्गा स्थान मंदिर से चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। रात में सेंधमारी कर चोर मां दुर्गा के सोने चांदी के बने आभूषण चोरी कर ले गए। मौके पर मौजूद श्रद्धालु नीरज कुमार ने बताया कि मां दुर्गा का सोने-चांदी का मुकुट, बिंदिया और बाकी जूलरी चोरों ने उड़ा ली। इसके बाद अब स्थानीय पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि सासाराम में इन दिनों कोई मंदिर सुरक्षित नहीं है। आए दिन मंदिर में चोरी की घटना हो रही है । लेकिन पुलिस चोरी की समान बरामद भी नहीं कर पा रही है। और तो और चोर भी पकड़ में नहीं आ रहे। अब इसको लेकर लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट- अमित कुमार




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/Fb4Acvp

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...