आरा: भोजपुर में हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। जहां होमगार्ड के एक जवान पर आरोप है कि उसने पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी। हत्या की ये संगीन वारदात बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मौजमपुर गांव में शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। आरोपी होमगार्ड जवान का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है जो फिलहाल सहार थाने में पोस्टेड है।
मृतक के बच्चों के अनुसार होमगार्ड जवान अक्सर अपनी पत्नी रूपा देवी से झगड़ा करता था। मृतका के बच्चों के मुताबिक आरोपी अपनी पत्नी को हमेशा जान से मारने की धमकी देता था। घटना उस समय घटी जब मृतका रूपा देवी के सभी बच्चे सुबह स्कूल गए थे। तभी उसके पति ने रूपा के साथ विवाद करना शुरू कर दिया और फिर रूपा को पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद उसे मिट्टी का तेल छिड़क जिंदा जला कर हत्या कर दी और ड्यूटी का बहाना बनाकर चला गया।
हत्या करने के बाद आरोपी जवान मृतका के लाश को कमरे में बंद कर फरार हो गया। दोपहर में जब उसके बच्चे स्कूल से घर लौटे तो घर के भीतर कमरे के दरवाजे पर ताला लटका देख आसपास के लोगों को सूचना दी। घटना की आपबीती सुना कर बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे, जिसको देखकर शायद किसी का भी कलेजा पसीज जाए बच्चों ने घटना की पूरी आपबीती बिलखते हुए कैमरे के सामने बताया घटना के बाद बंद कमरे का दरवाजा को देख बच्चों ने ग्रामीणों को सूचना दिया बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी कोशिशों के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा और लाश देखते ही तत्काल सिन्हा ओपी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरू करते हुए आरोपी होमगार्ड जवान की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/9EB1G7I
No comments:
Post a Comment