पटना : बिहार में शराबबंदी पर घमासान तेज है। बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेर रही है। इस बीच बिहार बीजेपी चीफ ने सत्ता पक्ष के नेताओं की ओर से दिए गए चैलेंज को स्वीकार कर लिया। इसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं की टेस्टिंग की मांग की थी कि क्या वो शराब पीते हैं या नहीं। संजय जयासवाल ने कहा कि हम सभी पूरी तरह इस जांच को लेकर तैयार हैं। हम खुद सबसे पहले जांच कराने को तैयार हैं। शासन में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव है। सबसे पहले बीजेपी के नेता कराएंगे जांच लेकिन इसके बाद जेडीयू आरजेडी और तमाम पुलिसकर्मियों की भी जांच हो।
रिपोर्ट- केशव सुमन, पटना
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/c7OeiuX
No comments:
Post a Comment