रीवाः नया साल मनाने के लिए देशभर से पर्यटक सफेद बाघों के लिए विश्व विख्यात महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी पहुंच रहे हैं। पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ वन्य प्राणियों को देखकर उत्साहित हो रहे हैं। मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में नए साल पर सफारी के लिए गए पर्यटकों को सफेद बाघ रघु दिखा। रघु कुछ इस अंदाज में दिखा कि पर्यटक रोमांचित हो गए।
रघु टूरिस्ट बस के आगे-आगे आराम के साथ चल रहा था। थोड़ी दूर तक चलने के बाद वह सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। पर्यटकों ने इसका वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटक सफेद बाघ को देखकर खुशी से उत्साहित हो उठे। बाघ के इस नजारे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
सफेद बाघ रघु कभी कभार ही सैलानियों को नजर आता है। पर्यटक उसे देखने के लिए काफी समय तक जंगलों में घूमते रहते हैं। रघु की उम्र लगभग 8 साल है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/fugphOZ
No comments:
Post a Comment