कर्नाटक के चारमाडी घाट में एक युवक सेल्फी क्लिक करते समय गिरकर घायल हो गया। यह घटना चिक्कमगलुरु के बेलथांगडी तालुक की है। इस दुर्घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कथित तौर पर वह शख्स चारमाडी घाट पर मौसमी झरने पर चढ़ गया और सेल्फी क्लिक करते समय नीचे गिर गया। उस शख्स को राहगीरों ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवाओं में सेल्फी के क्रेज के कारण हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं।
from न्यूज़ - विडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2NpCTAY
No comments:
Post a Comment