भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपनी नई टीम घोषित कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम में यूपी के 11 लोगों को जगह देकर राज्य का दबदबा बरकार रखा है। जेपी नड्डा ने यूपी से जिन्हें मौका दिया है, उनमें आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरण का भी पूरा खयाल रखा गया है। कई नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में पहली बार मौका मिला है तो कई पुरानों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। जेपी नड्डा ने अपनी टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया है। धौरहरा से सांसद रेखा वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। उधर, अयोध्या में राममंदिर के बाद अब मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला भी अदालत पहुंच गया। यह मुकदमा भगवान श्रीकृष्ण विराजमान, रंजना अग्निहोत्री और अन्य भक्तों की ओर से दायर किया गया है। श्रीकृष्ण विराजमान नाम से मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर कर 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक मांगा गया है, इसके साथ ही शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/342qnfF
No comments:
Post a Comment