रूपेश झा, भागलपुर
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भागलपुर में इसका असर दिखने लगा है। जिले में आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि चुनाव ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस बार भागलपुर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 28 अक्टूबर को प्रथम चरण में कहलगांव और सुलतानगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। 03 नवंबर को दूसरे चरण में बिहपुर, गोपालपुर, भागलपुर, नाथनगर और पीरपैंती विधानसभा में मतदान होगा।
28 अक्टूबर और 3 नवंबर को दो चरण में मतदान
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर तक नामांकन कराना होगा। 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी और 12 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही 3 नवंबर को दूसरे फेज के चुनाव के लिए 09 अक्टूबर तक नामांकन और 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी होना है। प्रत्याशी अपना नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं। 10 नवंबर को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी।
मतदान के 72 घंटा पहले बूथ होगा सैनिटाइज
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मतदान के 72 घंटे पहले बूथों को सैनेटाइज करना होगा। इसके साथ ही इस बार प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 1000 वोटर ही होंगे। वोटिंग से पहले वोटरों को ग्लव्स और मास्क दिए जाएंगे। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी बखूबी करना होगा। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जिले में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त होगी। आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। साथ ही शांति और सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/30bme8a
No comments:
Post a Comment