Friday, October 2, 2020

अनलॉक-5: यूपी में 15 अक्टूबर से खोले जा सकेंगे स्‍कूल-कॉलेज, देखें टॉप-5 न्यूज़

केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी कर दी। यूपी में 15 अक्टूबर से प्रदेश में लगभग सारी गतिविधियां 'अनलॉक' हो जाएंगी। शर्तों के साथ स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि कटेंनमेंट जोन के बाहर समस्त स्कूल और कोचिंग सेंटर 15 अक्टूबर के बाद खोले जा सकेंगे। हालांकि यह फैसला स्कूल और संस्थान के प्रबंधन से विचार-विमर्श कर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगा। उधर, अनलॉक-5 गाइडलाइंस जारी होने के बाद नवरात्र में दुर्गा पूजा के आयोजन पर संशय दूर हो गया है। यूपी की योगी सरकार ने कुछ प्रतिबंधों के साथ अधिकतम 200 लोगों को दुर्गा पूजा और रामलीला के आयोजन में शामिल होने की छूट दी है। हालांकि इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि 15 अक्टूबर से सभी धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति दे दी गई है और इसमें 100 तक की संख्या का प्रतिबंध हटा लिया गया है। कार्यक्रम यदि बंद स्थान, हाल या कमरे में है तो उसकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत जो कि अधिकतम 200 लोगों तक हो सकते हैं, शामिल हो सकेंगे। इस दौरान फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3irh3Hs

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...