Friday, October 2, 2020

बिहार चुनाव : कांग्रेस की माइनस RJD पालिटिकल एक्सरसाइज की तैयारी, गोहिल को मिली 'छेडोगे तो छोड़ेंगे नही' की धमकी पर JDU की चुटकी

पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे बवाल के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव के साथ हमारा रिश्ता पुराना है। लेकिन, उन्होंने आरजेडी यानी तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब हम भी एक अलग पालिटिकल एक्सरसाइज की तैयारी कर रहे है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती है महागठबंधन में एक विचारधारा की पार्टियां मिलकर एनडीए की सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के इस बयान के बाद आरजेडी ने धमकी दी की भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने वालों को जनता छोड़ेगी नही। इधर आरजेडी और कांग्रेस के बीच चल रहे उठापटक और एक दूसरे को देख लेने वाली धमकी पर जेडीयू ने चुटकी लेते हुए कहा कि, अब कांग्रेस जैसी पार्टी को भी समझ में आ गया कि तेजस्वी यादव फेल है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2ER9Um0

No comments:

Post a Comment

New work permit rule for legal immigrants in the US: What actually changes

The US has ended automatic extensions of Employment Authorisation Documents (EADs) for certain legal immigrants, including H-4 visa holders ...