Sunday, February 28, 2021

छत्तीसगढ़ के मंत्री का अलग अंदाज, धार्मिक आयोजन में ऐसा झूमे गुलाब कमरो कि लोगों ने कहा- ‘देवी तो नहीं आ गई’, देखें Video

कोरिया
रविवार को छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री गुलाब कमरो का अलग ही रूप देखने को मिला। भागवत कथा के दौरान गुलाब कमरो झूमते नजर आए। भागवत कथा के दौरान राज्यमंत्री भजन करते-करते झुमने लगे। मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा धाम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन किया गया है। कथा सुनने पहुंचे कमरो अचानक तेजी से सिर हिलाने लगे। वे कभी घुटने के बल बैठकर झूमने लगे तो कभी लेट कर अजीब हरकतें करने लगे। उनकी ये हरकतें देख लोग परेशान हो गए तो सुरक्षाकर्मियों को भी चिंता होने लगी। लोग कहने लगे कि इन्हें कहीं देवी तो नहीं आ गई हैं। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।

कमरो कुछ देर तक मंच के नीचे रहे। फिर वे सीधे मंच पर जा चढ़े और कथावाचकों के संगीत पर थिरकने लगे। लोगों ने उन पर पानी के छींटे भी मारे, लेकिन मंत्री जी पर कोई असर नहीं हुआ। कुछ देर बाद वे खुद ही शांत हो गए और कार्यक्रम से चले गए। कमरो भरतपुर सोनहत से कांग्रेस के विधायक हैं और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। कुछ दिनों पहले कमरो का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे स्टेज पर एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए थे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r6ugum

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...