भागलपुर। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया है। यही नहीं, इस दौरान महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगे AC समेत कई मेडिकल उपकरण को तोड़ दिए हैं। वहीं आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ करने से रोकने गए स्वास्थ्यकर्मियों की भी पिटाई कर दी। इसी दरमियान घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में लिए गए आरोपी सचिन ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसकी दीदी प्रीति कुमारी पिछले 15 मई से मायागंज अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत है। हालत चिंताजनक बताए जाने के बाद वह अस्पताल पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस वालों ने उसे हिरासत में ले लिया। इस बारे में आईसीयू वार्ड के इंचार्ज डॉ महेश कुमार ने बताया कि सबौर के ज्योतिविहार कॉलोनी की महिला 15 मई से आईसीयू में भर्ती है, उनका इलाज चल रहा है। लेकिन आज उनके परिजनों ने जबरन आईसीयू में घुसकर एसी और खिड़की के कांच को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने उनके साथ भी बदतमीजी भी की है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34umBwg
No comments:
Post a Comment