Saturday, May 29, 2021

Hajipur News: तेज बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंसी, मची अफरा-तफरी, ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित

चंद्रमणि कुमार, वैशाली
बिहार के हाजीपुर-सोनपुर रेल खंड के बीच तेज बारिश के कारण तकरीबन छह जगहों पर रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी धंस गई। जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी धंस जाने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन काफी देर तक बाधित रहा। कुल 11 ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। हालांकि रेल प्रशासन की ओर से रेलवे ट्रैक के पास जहां-जहां गड़बड़ियां आई थीं वहां मिट्टी भराई का काम किया गया।

रेलवे की ओर से मजदूरों के जरिए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कराया गया जिसके बाद रेलवे का परिचालन सामान्य हो सका। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड के अलावा बिहार के कई अन्य स्थानों से भी रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ियों की सूचना मिली। हालांकि, तत्परता दिखाते हुए रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2Tmjt3b

No comments:

Post a Comment

University of Washington professor blasts mandatory DEI statement for new hires, warns many qualified candidates could leave

A University of Washington professor has criticised the mandatory diversity, equity, and inclusion (DEI) statement required for new faculty ...