महामारी के इस दौर में आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का मानवीय चेहरा सामने आया है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने हाथ से ब्लैक फंगस के मरीजों को दलिया आदि खिलाते हैं। इस वीडियो में आउटसोर्सिंग कर्मचारी शाहरुख और आशीष अपने हाथों से मरीज को दलिया खिला रहे हैं। आशीष और शाहरुख का कहना है कि वह काफी समय से वे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगे हैं। दर्जनों मरीजों को अपने हाथों से ठीक किया है। मरीज जब ठीक होकर जाता है तो उन्हें काफी दुआएं देकर जाता है यह उनको बहुत अच्छा लगता है। संक्रमण के दौर में जारी हुए इस वीडियो से एक बेहतर प्रेरणादायक संदेश मिल रहा। यह संदेश उन लोगों के लिए भी है जो लोग कोरोना संक्रमित व ब्लैक फंगस बीमारों से घृणा करते हैं। आशीष शाहरुख के अलावा प्रदीप कुमार भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के सेवा भाव को देखकर एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर वह अन्य कर्मचारी भी उनकी सराहना कर रहे हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hZ8gQn
No comments:
Post a Comment