Saturday, May 29, 2021

Yaas Cyclone: झमाझम बारिश में खुल गई DMCH की पोल, कोविड वार्ड में घुसा पानी, मरीजों की बढ़ी मुश्किलें

दरभंगा
'यास' तूफान के कारण बिहार में मानसून आने से पहले हो रही जोरदार बारिश का दौर जारी है। इस बीच पटना समेत कई इलाकों में जल-जमाव की वजह से सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आई। सबसे चौंकाने वाली तस्वीर दरभंगा से सामने आई, जहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पानी घुस गया। डीएमसीएच के कोविड वार्ड में भी पानी भर गया।

दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने डीएमसीएच की बदहाली की तस्वीर को सबके सामने लाकर रख दिया। डीएमसीएच कैंपस में जगह-जगह जलजमाव हो गया। इस दौरान कोविड वार्ड में पानी भरने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गईं। मरीज और उनके परिजनों को पानी में होकर आवाजाही के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:- बिहार: कोविड अस्पताल से 30 ऑक्सिजन सिलेंडर हुए चोरी तो मचा हड़कंप, जांच के आदेश

इससे पहले ऐसी ही तस्वीर शुक्रवार को पटना में भी सामने आई, जब जयप्रभा अस्पताल में बारिश का पानी जमा हो गया। लगभग सभी कमरों में पानी ही पानी नजर आया। यही नहीं दवाइयां भी इस पानी बहती मिली। जो दवाएं मरीजों के लिए थी वो पानी में बहने से खराब हो गईं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vxcbrJ

No comments:

Post a Comment

University of Washington professor blasts mandatory DEI statement for new hires, warns many qualified candidates could leave

A University of Washington professor has criticised the mandatory diversity, equity, and inclusion (DEI) statement required for new faculty ...