हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज (पटना): राजधानी पटना से सटे पालीगंज में खुलेआम कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पालीगंज पास के एसएच-69 पर भरत सिंह मार्केट चौक से लेकर मुख्यालय थाना गेट तक न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। न मास्क और न ही सैनेटाइजर का प्रयोग दिख रहा है। हर दिन जैसे-तैसे बाजार लग जाता है और खरीदारों की भीड़ उमड़ती रहती है। यहां की सब्जी मंडी में आसपास के ग्रामीण इलाके के थोक व खुदरा विक्रेताओं के अलावा निकटवर्ती अरवल जिले के भी व्यापारी सब्जी लेकर आते हैं। सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ का अब बाबा बोरिंग रोड, शांति नगर, चंद्रवंशी नगर आदि मोहल्ले के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि बाजार में देहात सहित दूर दूर से लोग आते हैं। यहां तक कि शहरों की मंडियों से भी यहां सब्जियां लाई जाती हैं। ऐसे में संक्रमण के तेजी से फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। सवाल यही है कि प्रशासन को किस बात का इंतजार है?
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2S7UEr9
No comments:
Post a Comment