अमित गिरी, छपरा: जिले के खैरा बाजार स्थित चंद्रभूषण क्लॉथ स्टोर के मालिक के मनमानी के कारण उनके कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया। बताते चलें कि ये दुकानदार प्रतिदिन कोविड-19 से जुड़ी गाइडलाइन का उल्लंघन कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे थे। बाहर से तो दुकान बंद रहती थी लेकिन दुकान के ऊपर से सीढ़ी के माध्यम से ग्राहकों को दुकान में उतार लिया जाता था। इसके बाद कपड़े एवं अन्य सामान बेचकर ग्राहकों को फिर निकाल दिया जाता था।
दो दिन पहले भी दी गई थी चेतावनी
इसी मुद्दे पर दो ही दिन पहले खैरा थाना प्रशासन ने दुकानदार को मना भी किया था। पुलिस दुकानदार के दो बेटों को हिरासत में भी ले रही थी लेकिन तब दुकानदार ने थाने की गाड़ी से अपने पुत्रों को बाहर खींच लिया था। सारण जिलाधिकारी के आदेश अनुसार शुक्रवार को कपड़े की दुकान नहीं खोलनी है। उसके बाद भी चंद्रभूषण प्रसाद अपनी दुकान में करीब दर्जनों ग्राहकों को बैठा कर कपड़े बेच रहा था। इसी बीच पुलिस और प्रशासन की टीम ने वहां छापा मार दिया। दुकान को फिलहाल सील कर दिया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nKC8B6
No comments:
Post a Comment