मुकुल कुमार, दरभंगा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी... ये वीडियो खासतौर पर आपके लिए ही हैं। कोरोना काल में दरभंगा में आज जिस अस्पताल को एम्स बनाने की सोच रहे थे, वो अपने सिस्टम समेत पानी में तैर रहा है। दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH का यास तूफान के असर हुई बारिश के बाद बुरा हाल हो चुका है। यहां तक की इमरजेंसी वार्ड तक में पानी घुसा है। OT से लेकर डॉक्टर चैम्बर तक को पानी ने नहीं बख्शा। अस्पताल के बाहर की सड़क भी देख लीजिए जो सड़क कम समंदर ज्यादा लग रहा है। इधर अस्पताल में भर्ती पप्पू यादव ने भी जलजमाव पर बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को जमकर कोसा है। DMCH में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों को सहना खातून ने बताया की उन्हें बार बार गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। इससे उनके कपड़े भीग जाते है और दवाई लाने ले जाने में भी परेशानी हो रही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3g0XKFY
No comments:
Post a Comment