प्रणय राज. नालंदा: जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के कटहल टोला मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से बिजली-पानी नहीं मिलने से परेशान मोहल्लेवासियों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और देर शाम सड़को पर उतर कर बिहारशरीफ पटना रांची मार्ग को सोहसराय के समीप जाम कर दिया। इस दौरान जाम कर रहे मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिजली विभाग पर पहले से ही लापरवाही का आरोप
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ सौ उपभोक्ता को पुरानी ट्रांसफॉर्मर से विद्युत की सप्लाई की जाती है । ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद विद्युत विभाग द्वारा पुराने ट्रांसफॉर्मर को ही ठीक कराकर लगा दिया जाता है। जिसके कारण ट्रांसफॉर्मर 2 दिन भी ठीक से नहीं चल पाता है और पिछले 15 दिनों से यही हाल है। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने मौके पर पहुंच कर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिलाया। जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c3MyHa
No comments:
Post a Comment