Saturday, May 29, 2021

भरतपुर Live मर्डर : डॉक्टर दंपती की गोलियों से भूना, प्रेमिका का भाई ही निकला हत्यारा

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर शहर में शुक्रवार को कार सवार एक डॉक्टर दंपती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं। इनमें से एक बदमाश कार को रुकवाकर डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या कर देता है।
पोकरण: कोरोना काल में तंगी बढ़ी तो 80% ने 'उज्जवला' छोड़ फिर से चूल्हा अपनाया


मृतक दंपती की पहचान डॉ सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. सीमा गुप्ता के रूप में हुई है जो अपना निजी क्लीनिक चलाते थे। दोनों की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि हत्या करने वालों में एक डॉक्टर सुदीप की पूर्व प्रेमिका दीपा का भाई अनुज है। जबकि उसके दूसरे साथी की पहचान धौलपुर के एक बदमाश के रूप में हुई है।
महिला का दावा- 10 मिनट में लग गई दो बार वैक्सीन, राजस्थान में सामने आया हैरान करने वाला मामला

इस हत्या के तार दो साल पहले 7 नवंबर 2019 को दीपा गुर्जर और उसके बेटे शौर्य की हत्या से जुड़े हैं। दीपा और शौर्य को मकान में आग लगाकर मार डाला गया था। जिसके पीछे डॉक्टर सुदीप की पत्नी डॉ. सीमा का हाथ बताया गया था।
जयपुर समेत 3 जिलों में वांटेड बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक सहयोगी भी गिरफ्तार




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3c2DGln

No comments:

Post a Comment

University of Louisiana at Lafayette announces layoff of 51 staff to reduce $25M recurring deficit

The University of Louisiana at Lafayette (UL) has cut 51 positions and vacated 19 others to reduce a $25 million structural budget deficit. ...