संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान अगले दो दिनों तक बंद रहेगा। मुख्यालय से वैक्सीन नहीं आने की वजह से ऐसे हालात बने हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम तक ही अधिकतर केंद्रों पर टीके की डोज खत्म हो गई। इससे अब मंगलवार तक मुजफ्फरपुर में टीकाकरण का काम बंद रहेगा और बुधवार से फिर से अभियान शुरू होगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.एके पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम तक अधिकतर केंद्रों पर वैक्सीन की डोज समाप्त हो गई। जिस केंद्र पर कुछ वैक्सीन बची होगी वहां सोमवार को टीकाकरण होगा। हालांकि ऐसी कम ही जगहे हैं जहां वैक्सीन बची है। मंगलवार को शाम तक मुख्यालय से वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। जाहिर है कि एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार के कोरोना मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हो गए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2U6bgRk
No comments:
Post a Comment