प्रणय राज, नालंदा: हिमांचल प्रदेश में कुल्लू मनाली के माउंट फ्रेंडशिप चोटी पर फतह पाकर तिरंगा लहराने वाले तीनों पर्वतारोहियों का बिहार शरीफ पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर नागरिकों ने अभिनंदन। लोगों ने तीनों को बधाई देते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। दल के तीन सदस्य अभिषेक रंजन, प्रिया गुप्ता और गोपाल कुमार ने 19 जून को मनाली से चढ़ाई शुरू की थी और 23 जून को फतह पाया। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे माउंट के पास टीम के सदस्य आते गए, ठंड से कंपकंपा देने वाली बर्फीली हवाओं के थपेड़ों का प्रभाव बढ़ता गया। लेकिन बफीर्ली हवाएं युवाओं के हौसले को डगमगा नहीं सकी। तीनों ने चोटी पर पहुंचकर देश का झंडा लहरा दिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xYNUvj
No comments:
Post a Comment