आरा। पिछले 1 मई से बालू के खनन में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण बालू उठाव करने वाली कंपनी ब्रॉडसोन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने बालू का खनन बंद कर दिया है और घाट को सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद से बालू का खनन पूरी तरह से बंद है। लेकिन ठीक इसके विपरीत बालू माफिया लगातार अवैध खनन को अंजाम देकर करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
मामला भोजपुर जिले से सामने आया है। यहां सोन नदी से सैकड़ों की संख्या में नाव से अवैध बालू खनन करके छपरा के डोरीगंज ले जाया जाता है। फिर वहां अवैध रूप से इसकी बिक्री की जाती है। हजारों की संख्या में रोजाना नाव यहां से बालू निकालते हैं और ऊंची कीमतों पर ले जाकर बेचने का काम करते हैं। सूत्रों की माने तो हर रोज इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होता है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Abkhcl
No comments:
Post a Comment