Thursday, July 1, 2021

IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB की बड़ी छापेमारी, चौंकाने वाली बातें आ रहीं सामने

रायपुर
1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम सुबह छह बजे से उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही उनके करीबी लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। कहा जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी छापेमारी कर रही है। वहीं, एसीबी की तरफ से अभी कुछ कहा नहीं गया है।

रीना, काजल, सीता... फरेबी दुल्हन के इतने नाम, साल में करती है कई शादी

2019 में आईपीएस जीपी सिंह छत्तीसगढ़ एसीबी के चीफ भी रहे हैं। आरोप है कि इसी दौरान उन्होंने कुछ काली कमाई की है। इसके बाद ओडिसा और छत्तीसगढ़ में उसे व्यापारियों के जरिए निवेश किया है। इन्हीं मामलों को लेकर एसीबी छापेमारी कर रही है। इनके ठिकानों से एसीबी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इनकी गाड़ी की भी तलाशी ली गई है। एसीबी की 10 से अधिक टीमें छापेमारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ में IPS जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, लपेटे में कई करीबी

वहीं, छापेमारी को लेकर जीपी सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जीपी सिंह राज्य में पुलिस एकेडमी में पोस्टेड हैं। सूत्र बता रहे हैं कि छापेमारी के दौरान कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई हैं, जिसे लेकर एसीबी जल्द ही खुलासा कर सकती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3h9Y46S

No comments:

Post a Comment

Teachers and Students from Various Universities Protest AUD Professors' Termination, Demand Reinstatement

Teachers and students from various universities rallied in New Delhi on Sunday to protest the recent dismissals of two Ambedkar University D...