Thursday, July 1, 2021

Bihar Politics : पूर्व विधायक के RJD में जाने के ऐलान पर सहमा JDU, मंजीत को मनाने के लिए नीतीश ने उतारी मंत्रियों की फौज

गोपालगंज: बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को मनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं की फौज उतार दी है। इस दौरान मंत्री लेसी सिंह समेत कई नेता बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह के घर पहुंचे। उनके अलावा पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक मंजीत सिंह के करीबी व रिश्तेदार राणा रणधीर सिंह भी यहां उन्हें मनाने के लिए पहुंचे। इसके बाद लेसी सिंह मंजीत को लेकर पटना आ गई हैं। माना जा रहा कि खुद नीतीश कुमार अब उनसे मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंजीत सिंह से खुद सीएम नीतीश ने फोन पर बात की है। हालांकि मौके पर पहुंचे JDU मंत्रियों और नेताओं को स्थानीय जेडीयू कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

नीतीश ने फोन पर की लंबी बात
कल बुधवार को मंजीत सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर 3 जुलाई को राजद की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान कर दिया था। इसकी सूचना जैसे ही सीएम नीतीश कुमार को मिली उन्होंने मंजीत सिंह को मनाने के लिए कल देर रात उन्हें फोन कर कई घंटे तक बात की। बातचीत करने के बाद सीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह को बरौली के देवापुर में मंजीत सिंह से मिलने के लिए भेज दिया।

इसलिए मंजीत सिंह हैं नाराज
नाराज मंजीत सिंह ने हाल ही में 3 जुलाई को लालू की पार्टी RJD में शामिल होने का ऐलान कर दिया था। आपको बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर सीट बीजेपी के पाले में चली गई थी। इसके बाद मंजीत निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। वहां RJD उम्मीदवार ने NDA को हरा दिया था क्योंकि अकेले मंजीत सिंह ने NDA खेमे के बड़े वोट को काट दिया था। मंजीत सिंह जेडीयू के उन नेताओं में शुमार किए जाते हैं जो आंकड़ों के आधार पर किसी भी नेता या पूरे विपक्ष के अकेले घेरने का माद्दा रखते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hqiHL6

No comments:

Post a Comment

5 popular schools in Goa one can consider for quality education

The Cfore Rankings 2024 highlight Goa's top five co-ed schools, known for academic excellence and holistic development. Leading the list...