गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पेट्रोल पंप लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से 57 हजार रुपये लूटे हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। लेकिन सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की यह करतूत कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि अपराधी चार की संख्या में थे। जिसमें दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर पहले पम्प कर्मी को बंधक बनाया। फिर उसे धक्का देते हुए कैश काउंटर के पास ले गए। अपराधियों ने नोजल मैन से पेट्रोल पम्प के मैनेजर को कैश काउंटर का दरवाजा खोलने को बोला। उसके बाद काउंटर में रखे 57 हजार रुपये लूटकर आराम से फरार हो गए।
लूट से पहले लुटरों ने अपनी कार की टंकी भी फुल कराई
लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने कार में फुल टंकी पेट्रोल भी भरवा लिया था। सीसीटीवी फुटेज में जिन अपराधियों की तस्वीर सामने आई है उसमें अपराधियों की उम्र करीब 20 से 22 साल की है। लूट की यह वारदात गुरुवार की सुबह 4.50 बजे की है। घटना बरौली थाना क्षेत्र के एनएच 27 के किनारे सोनबरसा गांव के समीप स्वागतम पेट्रोल पंप का है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zJvYWD
No comments:
Post a Comment