Thursday, July 29, 2021

स्कूल जाने को तैयार हैं बच्चे? सवालों पर दिया मासूम जवाब, सभी ने कहा- घर में नहीं हो पा रही पढ़ाई

जबलपुर/भिंड
देश के ज्यादातर राज्यों में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं, नीचे के छात्रों की कक्षाएं कब से शुरू होंगी, इसे लेकर अभी उहापोह की स्थिति है। ज्यादातर सरकारें कोरोना की तीसरी लहर का इंतजार कर रही है। वहीं, बीते दो साल से घरों में कैद बच्चे अब उबने लगे हैं। कई राज्य सरकारें केस कम होने के बाद छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। आइए एमपी के छात्रों की राय जानते हैं। उनका क्या कहना है।

एमपी में लाइन तोड़कर वैक्सीनकेशन केंद्र में घुसने की कोशिश, जमकर युवकों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 से 31 जुलाई 2021 तक स्कूल और कॉलेजों को शासन की तरफ से बंद करने का निर्णय लिया गया था। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगने के बाद से 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं सप्ताह में दो दिन और 10 वीं की क्लास को सप्ताह में एक दिन के लिए शुरू की गयी है। नर्सरी से 9वीं तक की कक्षाओं को अभी शुरू नहीं किया गया है। पिछले डेढ़ साल से स्कूली छात्र और छात्राएं घर पर ही ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चे ऑनलाइन क्लास से उब गए हैं। बच्चे चाहते हैं कि सरकार स्कूलों को शुरू करें ताकि वो स्कूल जा सके। बच्चे लगातार स्कूल को मिस कर रहे हैं, दोस्तों और शिक्षकों को याद कर रहे हैं।

खरगोन में शराब पीने के बाद पांच की बिगड़ी तबीयत, दो की मौत, जहरीली की आशंका


भिंड और जबलपुर के छात्रों से नवभारत टाइम्स.कॉम की टीम ने बात की है। ये बच्चे अब स्कूल जाना चाहते हैं। बच्चों का कहना है कि घर से पढ़ाई में मजा नहीं आ रहा है। साथ ही कई तरह की परेशानी भी है। कुछ बच्चों ने यह भी कहा कि हमें वैक्सीन लग जाए उसके बाद ही स्कूल खुलें। सुनिए बच्चों ने क्या कहा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BSHv80

No comments:

Post a Comment

The digital ethics curriculum: Should every university require a 'how to work with AI' course?

Universities face growing pressure to teach AI literacy as graduates enter workplaces increasingly dependent on artificial intelligence. Man...