पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भले ही JDU पीछे हटती दिख रही है लेकिन उसकी सहयोगी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने ये साफ कर दिया है कि वो अपनी लड़ाई जारी रखेगी। HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि 'विशेष राज्य मामले पर जिन्हें पीछे हटना है हट जाएं, HAM इसको लेकर संघर्ष जारी रखेंगा। मुख्यमंत्री से अनुरोध है वह इस मामले पर एक शिष्टमंडल बनाएं और प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति से मिलें। यह सदन से पारित मुद्दा है,हम कैसे हार मान लें।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uga2AI
No comments:
Post a Comment