चंदन कुमार, आरा: धान की खेती में लगे भोजपुर के किसान खाद की किल्लत से त्राहिमाम कर रहे हैं। हैरत की बात है कि ये बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का गृह जिला है और फिर भी ये हाल है। ये वीडियो जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन का है जहां यूरिया खाद के लिए किसान आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान हाथापाई में एक किसान जख्मी भी हुआ है। दरअसल जिले में किल्लत के कारण प्रखंड पर पुलिस की निगरानी में यूरिया का वितरण कराया जा रहा था लेकिन भीड़ इतनी बड़ गई कि हालात बेकाबू हो गए। इस झड़प में कोयल गांव निवासी किसान रविरंजन राय का सिर फूट गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ofyQI3
No comments:
Post a Comment