जंगली जानवरों को कोई परेशानी नहीं हो। इसलिए एमपी के सिवनी जिले में देश का पहला साउंड प्रूफ हाइवे बनाया गया है। यह हाइवे हसीन वादियों के बीच से गुजरता है, यहां से एक बार गुजरने के बाद बार-बार आपको आने का मन करेगा।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हाथियों की छुट्टी, देखें कैसे कर रहे हैं मौज मस्ती
भव्य नजारे, हसीन वादियां और खूबसूरत हाइवे...सोचिए तीन चीजों को जब एक जगह देखेंगे तो आप पर्यटन स्थलों को भूल जाएंगे। बार-बार यहां से गुजरना चाहेंगे। एमपी के सिवनी जिले में देश का भव्य साउंड प्रूफ हाइवे बना है। देश में इससे पहले कहीं साउंड प्रूफ हाइवे नहीं बना है। 29 किमी के निर्माण में करीब 960 करोड़ रुपये की लागत आई है। यहां से गुजरने वाले लोग हाइवे पर रुककर तस्वीर खींचाते हैं। गाड़ियों हवा से बात करती हैं। लेकिन शोर हाइवे के नीचे नहीं सुनाई देता है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3B1ZbNH
No comments:
Post a Comment