मुंगेर: तारापुर थाने की पुलिस ने एक शख्स पंकज को लोडेड कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल पंकज की भाभी ऋणु देवी तारापुर प्रखंड में पढ़भरा पंचायत में वार्ड संख्या एक से वार्ड सदस्य के लिए खड़ी थीं। लेकिन वो चुनाव हार गईं। अपनी भाभी की हार पर पंकज भड़क गया और लोडेड कट्टा लेकर विरोधियों को धमकाने निकल गया। लेकिन इसी बीच किसी ने इसकी खबर पुलिस को दे दी और टीम ने पंकज को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3ugt4Hc
No comments:
Post a Comment