Monday, September 27, 2021

घर में सात फीट लंबा अजगर, रात दो बजे नींद खुली तो गांव में मच गया कोहराम, देखें वीडियो

होशंगाबाद
एमपी के होशंगाबाद जिले में सात फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया है। अजगर सांप जिले के चंद्रपुरा स्थित विशाल पटेल के घर में घुसकर बैठा हुआ था। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अजगर पर जब परिवार के लोगों की नजर पड़ी तो मोहल्ले में कोहराम मच गया था। हलचल सुनकर लोगों की नींद खुल गई और बाहर निकलकर देखने चले आए।

VIDEO: खरगोन में लोगों के साथ झूमे 'मामा' शिवराज सिंह चौहान, किया आदिवासियों का पारंपरिक डांस

वहीं, परिवार के लोग अजगर को देखकर दहशत में आ गए। इसके बाद परेशान परिवार ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। डायल 100 की टीम सर्प मित्र अभिजीत यादव को लेकर गांव में पहुंची। काफी मशक्कत के बाद सर्प मित्र ने विशाल अजगर को पकड़ा। अजगर इतना विशाल था कि वह घर में सोए व्यक्ति को निगल सकता था क्योंकि इन इलाकों में अक्सर जानवरों के गायब होने की खबरें आती हैं।

शिवराज के डांस पर कांग्रेस ने बजाई विरोध की धुन, कहा- आदिवासियों को नृत्य नहीं इंसाफ चाहिए

सर्प मित्र अभिजीत यादव ने बताया कि अजगर बहुत तेज था। उसकी लंबाई लगभग सात फीट थी। किसी तरह उसे पकड़कर थैले में बंद किया। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी। रात में ही अजगर को तवा नगर के जंगल मे सुरक्षित जगह छोड़ दिया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mb4FPY

No comments:

Post a Comment

University of Louisiana at Lafayette announces layoff of 51 staff to reduce $25M recurring deficit

The University of Louisiana at Lafayette (UL) has cut 51 positions and vacated 19 others to reduce a $25 million structural budget deficit. ...