Sunday, November 28, 2021

यूपी में साइबेर‍ियन पक्षी की तरह आते हैं राहुल गांधी, BJP नेता जीवीएल नरसिम्‍हा राव का तंज

यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस की सक्र‍ियता पर बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव (BJP leader GVL Narasimha Rao) ने बड़ा हमला बोला है। जीवीएल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को साइबेरियन पक्षी (Siberian Bird) बताया है। वाराणसी पहुंचे जीवीएल ने कहा क‍ि जैसे साइबेरियन पक्षी ठंड के मौसम में काशी आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी चुनाव के समय आते हैं। हालांकि चुनाव के बाद कांग्रेस के नेता गायब हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा क‍ि राहुल गांधी व्यक्तिगत जलन की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हैं। जीवीएल ने कहा क‍ि जनता कांग्रेस की हर भाषा को समझती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xxiqNQ

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...