Sunday, November 28, 2021

Jamshedpur News : अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, ठंड में कोहरे के चलते 6 ट्रेनें रद्द, देखिए जमशेदपुर की 5 बड़ी खबरें

रवि झा, जमशेदपुर
झारखंड (Jharkhand News) के जमशेदपुर में दिनभर की 5 बड़ी खबरों (Jamshedpur Latest News) पर नजर डालें तो रविवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग हादसों में जिले में चार लोगों की मौत हो गई, वही पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी खबर पर नजर डालें तो बिष्टुपुर के जुगसलाई स्थित पंप हाउस में खराबी होने के कारण पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बागबेड़ा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। जिससे यहां को लोग काफी परेशान हैं। अब लोगों ने डीसी कार्यालय के घेराव का फैसला लिया है। अगली खबर का रूख करें तो जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) रविवार को जमशेदपुर के गोलमुरी मार्केट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की समस्या को सुनी और जल्द से जल्द उसे ठीक करने का अश्वासन दिया। वहीं बिष्टुपुर स्थित शहर का सबसे पुराना मंदिर आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम अब पूरी तरह डिजिटल हो गया है। वहीं रेल यात्रियों के अहम खबर है कि रेलवे ने जाड़े के मौसम में होने वाले कुहासे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया। इसमें झारखंड से खुलने या गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। कुल 6 ट्रेनों को रद्द (Train Cancel News) किया गया है। जबकि एक ट्रेन के परिचालन की अवधी में कमी की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p1lCO4

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...