Sunday, November 28, 2021

Rohtas News : RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल में छापेमारी, शराब की खाली बोतलें मिलने से मचा हड़कंप

अमित कुमार, सासाराम
बिहार के रोहतास में पुलिस (Rohtas Police) ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह (RJD MLA Fateh Bahadur Singh) के आवासीय होटल 'बुद्धा विहार' पर छापेमारी की। इस दौरान होटल (Bihar Police Rain in Hotel) से शराब की कई खाली बोतलें और डिब्बे बरामद हुए हैं। डेहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिमी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बुद्धा विहार में जब छापेमारी करने पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया।

इस दौरान होटल के विभिन्न कमरों और स्टोर रूम की तलाशी ली गई। जहां से अंग्रेजी और देशी शराब की खाली बोतलें मिली हैं।शराबबंदी पर सख्ती को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में है। उसी कड़ी में इस कार्रवाई को देखा जा रहा है। लेकिन जिस तरह से आरजेडी विधायक के आवासीय होटल से शराब के खाली बोतलें मिली ये शराबबंदी पर कई सवाल खड़े करती हैं। वहीं डेहरी की एएसपी डॉ. नवजोत सिमी मामले में कुछ खास बोलने से बचती हुई दिखी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3cUSDps

No comments:

Post a Comment

The digital ethics curriculum: Should every university require a 'how to work with AI' course?

Universities face growing pressure to teach AI literacy as graduates enter workplaces increasingly dependent on artificial intelligence. Man...