Wednesday, December 1, 2021

Bihar Panchayat Election Results : लाखों का पैकेज छोड़ जिला परिषद सदस्य बनीं 24 साल की परिधि गुप्ता, बताया क्या है उनकी प्राथमिकता

चंदन कुमार, आरा
बिहार में 'गांव की सरकार' चुनने के लिए पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) हो रहे हैं। अब तक 9 चरण संपन्न हुए हैं, जिसमें लगातार नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। भोजपुर जिले के कोइलवर और गड़हनी प्रखंड में पंचायत चुनाव काउंटिंग संपन्न हुई। जिसमें कोइलवर जिला परिषद क्षेत्र में 24 साल की परिधि ने नया इतिहास रच दिया।

लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ परिधि गुप्ता (Paridhi Gupta) ने समाज सेवा करने की ठानी और जनता ने भी अपना जनादेश देते हुए परिधि को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेज दिया। एमबीए करने के बाद अच्छी कंपनी की नौकरी छोड़ परिधि ने चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत दर्ज का नया रिकॉर्ड बना दिया। परिधि ने अपनी जीत को जनता की जीत करार दिया। उन्होंने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ कोइलवर की जनता ने उनको जिताया उस पर वह 100 फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगी।

गड़हनी में जेल गये मुखिया की हुई जीत

आरा के गड़हनी प्रखंड की बराप पंचायत में मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह ने बाजी मारी है। उन्होंने जेल जाने के बाद भी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया। पंचायत चुनाव में 9वें चरण की मतगणना के परिणाम बुधवार को काउंटिंग के बाद सामने आए। बराप पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया चन्द्रशेखर सिंह जेल जाने के बाद भी कुल 1992 वोट मिले। उन्होंने निवर्तमान मुखिया को 253 मतों से पराजित किया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3xHNqLc

No comments:

Post a Comment

Columbia University’s FY25 operating income plunges 63% as federal research cuts hit funding

Columbia University’s operating income fell 63% in FY25, reaching $112.6 million, as expenses rose 5.3% while revenues grew just 2.1%. Flat ...