Wednesday, December 1, 2021

कार चोरी का हाईटेक अंदाज, पहले रेकी और फिर सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर अनलॉक, मिनटों में हो जाता है खेल

इंदौर
मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग (Indore Luxury Car Theft Gang News) का खुलासा किया है। सोमवार-मंगलवार की रात को इंदौर में चोरी हुई एक कार के चोर को पकड़ने के दौरान पुलिस को इसका पता चला है।

गैंग का सरगना राजस्थान में रहता है और समय-समय पर कई राज्यों में जाकर कार की चोरी को अंजाम देता है। वह ऑर्डर लेकर कार चोरी करता है और फिर उनकी डिलीवरी करता है। गिरोह (Luxury Car Theft Gang in Indore) में टेक्निकल एक्सपर्ट के साथ कई ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस अभी गैंग के बाकी सदस्यों और कार चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में जानकारियां जुटा रही है।

गिरोह के सदस्य हाईटेक अंदाज में कार चोरी को अंजाम देते हैं। पहले घूम-घूमकर रेकी करते हैं और रात के समय उसका सिक्योरिटी सिस्टम हैक कर कार चोरी कर फुर्र हो जाते हैं। कार चुराने में उन्हें कुछेक मिनट ही लगते हैं। उनके साथ ड्राइवर भी होते हैं जो कार को निर्धारित स्थान तक पहुंचाते हैं।

शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर-103 में पिछले 15 दिनों में 4 क्रेटा कार चोरी हुई है। सोमवार-मंगलवार रात को यहां एक आईटी कंपनी के मालिक भरत आहूजा की क्रेटा कार बदमाशों ने कुछ ही मिनटों में चोरी कर ली।चोरी करने वाले चोर खुद क्रेटा कार से आए थे। कार में एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम भी था, लेकिन हाईटेक और एक्सपर्ट चोरों ने उसके सारे सिस्टम को हैक कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस ने चार जिलों में नाकाबंदी कर दी और कुछ ही घंटों में मंदसौर पुलिस ने दलौदा में आरोपी को पकड़ लिया। #LuxuryCarTheft, #Indore




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G27BXe

No comments:

Post a Comment

PGIMER recruitment 2025: Apply online for Group B and C vacancies at pgimer.edu.in

PGIMER, Chandigarh has invited online applications for 114 Group B and C vacancies across various posts including Nursing Officer, Legal Ass...