Thursday, December 23, 2021

छत्तीसगढ़ की जीत से यूपी में बढ़ेगा कांग्रेस का ग्राफ? जश्न में डूबे भूपेश बघेल से सुनिए

रायपुर
छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत ने कांग्रेसियों का जोश हाई कर दिया है। यूपी से लौटे सीएम भूपेस बघेल का रायपुर में भव्य स्वागत किया गया है। हजारों की संख्या में एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ जमा हो गए थे। सीएम भूपेश बघेल ने गाड़ी से बाहर निकलकर उनका अभिवादन किया है। इसके बाद सभी लोगों को मिठाई खिलाई है। भूपेश बघेल ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की जीत है। यूपी में भी हमारा ग्राफ बढ़ रहा है।

कांग्रेस की आंधी में तीन साल बाद फिर उड़ गई बीजेपी, 2023 की राहें अब 'कमल' के लिए आसान ?

भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस का ग्राफ वहां बढ़ते जा रहा है। दो दिन में हमने वहां पांच कार्यक्रम किए हैं, सभी जबरदस्त थे। अयोध्या, गोरखपुर और महाराजगंज में खूब भीड़ उमड़ रही है। प्रियंका जी खूब मेहनत कर रही हैं। यह अच्छा संकेत है। वहीं, छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों पर सीएम ने कहा कि सभी जगहों बहुत ही अच्छे परिणाम आए हैं। हमारे मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत किए हैं।

Chhattisgarh Nikay Chunav Result:15 नगरीय निकायों के लिए चुनावों में पिछड़ी बीजेपी, कांग्रेस ने जीती करीब दोगुनी सीटें

सीएम ने कहा कि बीजेपी के प्रभारी भी निकाय चुनाव में जीत के लिए छत्तीसगढ़ में लगे हुए थे। मगर हमारे लोगों के सामने वह टिक नहीं पाए। यह सफलता हमारे सरकार के कार्यक्रमों को मिली है। शहरी मतदाताओं का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ा है। सभी जगहों पर हमें बहुमत मिला है, जहां कमी है, वहां निर्दलीय लोगों की मदद से पूरा कर लेंगे।#ChhattisgarhNagarNikayResult #BhupeshBaghel #UPElections




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/30VIJ4F

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...