उत्तर प्रदेश के बुन्देलखंड के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जातिवाद के चक्कर में हमेशा जनता ठगी गई है। आम चुनाव में भी जातीय रंग में मतदाताओं ने एक ऐसे बाहुबली को जनादेश देकर संसद पहुंचाया था जो यहां पांच लोगों की सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। पहली बार में ही क्षेत्र का बाहुबली आम चुनाव में भारी मतों से निर्वाचित हुआ था लेकिन मतगणना से पहले ही वह गिरफ्तारी वारंट जारी होने से फरार हो गया था। फरारी हालत में ही इसने लोकसभा पहुंचकर सांसद की शपथ भी ली थी। बाद में सांसद रहते हुए ये यहां की जेल में ढाई साल तक बंद भी रहा।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/310zsIC
No comments:
Post a Comment