Saturday, December 25, 2021

Nalanda Latest News : शपथ लेने से पहले वार्ड सदस्य गिरफ्तार, जानिए नालंदा की 5 बड़ी खबरें

प्रणय राज, नालंदा
नालंदा की अहम खबरों (Nalanda News) की बात करें तो पहला मामला शादी से जुड़ा हुआ है। अपनी जाति छुपा कर शादी करना एक युवक को महंगा पड़ा गया। शादी के 4 दिन बाद लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे को दूसरे जाति का होने की बात पता चली। इसके बाद उन लोगों ने दूल्हे को दोबारा गांव नहीं आने की धमकी दी है, जिससे युवक परेशान है। मामला रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव का है। युवक का नाम पवन कुमार है, उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के बाद उसने शादी की है।

दूसरी खबर की बात करें तो नालंदा में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को बिहारशरीफ प्रखंड के उपमुखिया, उपसरपंच और वार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें शामिल होने पहुंचे 307 के फरार नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। दीपनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमौली वर्मा ने बताया कि मारपीट के मामले में मुन्ना प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज थी और शपथ से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानिए नालंदा जिले की 5 बड़ी खबरें।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3FogPx4

No comments:

Post a Comment

Former Connecticut budget official convicted of extorting school construction contractors

Former Connecticut official Konstantinos “Kosta” Diamantis has been convicted of extorting contractors while overseeing state-funded school ...