भारत में अभी तक कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद
दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए। सरकार ने डब्ल्यूएचओ का हवाला देते हुए कहा
कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन समुदायों के माध्यम से तेजी से फैल रहा है और इसके मामले 1.5 से तीन दिन में दोगुना हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव
राजेश भूषण ने कहा कि हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है। #Omicron #OmicronCases
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pozweC
No comments:
Post a Comment