छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार को 21 साल की एक लड़की केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक से भिड़ गई। लड़की ने केंद्रीय मंत्री खटीक को ना सिर्फ पंचायत सचिव की शिकायत की, बल्कि उन्हें तल्ख लहजे में कहा कि सरकारी कर्मचारी लोगों की सुनते क्यों नहीं। दोनों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीरेंद्र खटीक बूथ विस्तारकों की बैठक के लिए जिले के पनागर, पिपट गांव में पहुंचे थे। इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनने लगे। गांव में भीड़ लग गई। भीड़ में से गांव में ही रहने वाली एक युवती लक्ष्मी चौरसिया निकली और मंत्री खटीक से सवाल-जवाब करने लगी। #ViralVideo, #Chhatarpur
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35gqYif
No comments:
Post a Comment