Saturday, January 1, 2022

योगी की राह नहीं आसान, वैष्णो देवी हादसा, ओमीक्रोन जाएगा, बुमराह ने पंत को पछाड़ा, देखिए मॉर्निंग बुलेटिन

गुड मॉर्निंग। सुबह - सुबह हम आप तक पहुंचा रहे हैं Times Of India और Navbharat Times की सुर्खियां। लीड है वैष्णोदेवी मंदिर में हादसा (Vaishno Devi tragedy)। 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत के बाद विरोधाभासी बयान आ रहे हैं। कोई कह रहा है सीआरपीएफ ने डंडे भांजे जिससे भगदड़ मची तो कोई बदइंतजामी की तरफ इशारा कर रहा है। इस बीच हमारे सहयोग चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले सर्वे कराया है। इसके मुताबिक बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर तो लेगी लेकिन सीटों की संख्या घट जाएगी। उधर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 139-145 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। मायावती की बहुजन समाज पार्टी का पत्ता साफ होने जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने की खबर दी है कि कैसे उन्होंने श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया।#UPElection #VaishnoDevi #JaspritBumrah




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mKqy9G

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...