Saturday, January 1, 2022

UP Chunav 2022: सपा नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा, सूर्य प्रताप शाही का हमला, देखें वीड‍ियो

यूपी के सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में शन‍िवार को बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची। यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। शाही ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर जब रेड पड़ती है तो सपा के लोगों और अखिलेश यादव को पीड़ा होती है। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों ने हजारों करोड़ों रुपए बनाए हैं। फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मोदी के सरकार में कोई असुरक्षित नहीं है। योगी ने भी सभी को सुरक्षा दी है। इसके चलते आज तक प्रदेश के योगी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। कुछ लोगों को हमेशा डर बना रहता है इसलिए उनकी निष्ठा संदिग्ध रहती है। वही लोग इस तरह की बातें करते हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34e5cv4

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...