Friday, January 28, 2022

Khan Sir on Bihar Bandh: बाबू आप बात समझिए...छात्रों के बिहार बंद के खिलाफ खान सर की हाथ जोड़कर ये अपील

बिहार में RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। चौथे दिन यानि आज शुक्रवार को छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को विपक्षी दलों का साथ मिला है। बंद को लेकर पुलिस की सतर्क है। इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद पटना वाले खान सर (Patna Khan Sir) सामने आए हैं। खान सर ने वीडियो (Khan Sir Video) जारी कर अपनी सफाई पेश की और छात्रों से 28 जनवरी 2022 को कोई भी हंगामा नहीं करने की अपील की।

पटना वाले खान सर अपने वीडियो में छात्रों से अपील करते हुए दिखाई देते हैं कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट न करे। खान सर ने छात्रों को समझाते हुए ये भी कहा कि बाबू आप लोग बात समझिए, हमारी मम्मी भी परेशान हैं। कौन चाहता है कि उसका परिवार परेशान हो। उन्होंने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं। गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं हैं। ऐसे में मेरी सभी सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करे। अगर 28 को कुछ होगा तो हम भी अपनी बात पुलिस के सामने नहीं रख पाएंगे। वीडियो में देखिए और क्या क्या कहा पटना वाले खान सर ने...




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/bihar-bandh-updates-patna-khan-sir-video-appeal-against-students-protest-watch-video/videoshow/89172678.cms

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...