Friday, January 28, 2022

Raja Bhaiya: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे राजा भैया, चुनाव जीतने का ल‍िया आशीर्वाद, देखें वीडियो

यूपी व‍िधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में तमाम नेता मंद‍िरों में दर्शन पूजन के बाद जनता की अदालत का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में देर रात प्रतापगढ़ के कुंडा से मौजूदा विधायक और जनसत्ता लोकतांत्रिक दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' (Raghuraj Pratap Singh 'Raja Bhaiya') काशी व‍िश्‍वनाथ मंद‍िर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचे। राज भैया ने काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद घंटा भर मंद‍िर पर‍िसर में ही ब‍िताए। इस दौरान उन्‍होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को अलौकिक और अद्भुत बताया।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/raghuraj-pratap-singh-raja-bhaiya-arrived-kashi-vishwanath-temple-to-worship-watch-video/videoshow/89174692.cms

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...