Monday, May 2, 2022

Jodhpur Violance: ईद पर जोधपुर में साम्प्रदायिक हिंसा, पुलिस पर पथराव, शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) शहर में ईद (Eid al-Fitr 2022 ) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर्व से ठीक पहले साेमवार रात को दो समुदायों के लोग आमने सामने हो गए। जालोरी गेट चौराहे (Jalori Gate) पर इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। लेकिन भीड़ बेकाबू हुई तो इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लेकिन भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी एक समुदाय की ओर से पथराव (Stone pelting In Jodhpur) किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

उधर, घटना का कवरेज करने वाले मीडियाकर्मी पुलिस के गुस्से का शिकार बने, पुलिसकमिर्यों ने 4 मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। फिलहाल, पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) के साथ त्याेहार मनाने की अपील की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/eEiJwFx

No comments:

Post a Comment

Which college is signing Trump’s compact?

New College of Florida is set to become the first university to sign the Trump HE compact, aligning with many provisions already. The colleg...