पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर आज जर्मनी (PM Modi Germany Visit) के बर्लिन पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने जर्मनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान तान्या नामक एक बच्ची ने पीएम मोदी की पेटिंग उन्हें भेंट की। यह पेटिंग पीएम मोदी की ही थी। तान्या नाम की एक बच्ची ने हाथ में एक पेटिंग ले रखी थी। उसे देखते ही पीएम रुक गए और उससे बात करने लगे। दरअसल, तान्या ने पीएम मोदी का स्केच बना रखा था। उसपर लिखा था प्रिय प्रधानमंत्री जी आपका बर्लिन में स्वागत है। पीएम इस पेटिंग पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसके अलावा एक बच्चे ने मोदी को गाना भी सुनाया जिसे सुनकर मोदी उसके साथ ताल मिलाते नजर आए।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/5mJBgkT
No comments:
Post a Comment