छपरा: पानापुर थानाक्षेत्र मे पिछले तीन दिनो से हो रही बारिश तथा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी के सारण तटबंध पर दबाव बढ़ने लगा है। वहीं कई जगहों पर नदी ने कटाव शुरू कर दिया है और उपजाऊ भूमि को काटकर अपने आगोश मे ले रही है। लगातार हो रहे कटाव के कारण तटबंध के नीचे बसे लोग तथा किसान परेशान हैं। ग्रामीणो का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से नदी में कटाव की स्थिति है, लेकिन प्रसाशनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि करीब दस वर्षो से थानाक्षेत्र के सरौजा भगवानपुर में नदी ने अपना कटाव स्थल बनाया था। लेकिन प्रशासनिक मुस्तैदी और वहां हुए मरम्मत कार्य के साथ पत्थर पैचिंग के कारण नदी ने कटाव की जगह बदलकर दो साल पहले पृथ्वीपुर और सलेमपुर का रुख कर लिया। वहीं नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र बाल्मिकीनगर बराज से बुधवार को 2.67 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यही पानी गंडक के जरिए सारण पहुंचा और कहर बरपा रहा है।
#BiharNews #BiharFloods #NBTBihar
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/XhPKN38
No comments:
Post a Comment