Saturday, July 2, 2022

Uddhav Thackrey Eknath Shinde के गुट में बंटी शिव सेना..महाराष्ट्र में अब क्या होगा?

मुंबई: शिवसेना (Shivsena) पार्टी पर कब्जे को लेकर चल रहे संघर्ष में पिक्चर अभी बाकी है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सीएम बनने के बाद जहां एक ओर शिवसैनिक (Shiv Sainik) असमंजस में हैं कि वो किधर जाएं, वहीं विधायकों के बाद अब सांसदों के भी बागी होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 14 शिवसेना सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं। इनमें कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे भी शामिल हैं। बताते चलें कि श्रीकांत शिंदे, एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं। ऐसे में अगर सांसद भी उद्धव के खेमे से टूटते हैं तो पार्टी पर शिंदे का दावा और मजबूत हो सकता है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/IKVU43W

No comments:

Post a Comment

Former Connecticut budget official convicted of extorting school construction contractors

Former Connecticut official Konstantinos “Kosta” Diamantis has been convicted of extorting contractors while overseeing state-funded school ...