मुंबई : महाराष्ट्र के नये सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने फ्लोर टेस्ट को लेकर बात रखी है। बोले- 3, 4 जुलाई को स्पीकर ने सदन बुलाया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे सदन में बहुमत साबित करेंगे। शिंदे ने भरोसा जताया कि उनके पास बहुमत के लिए जरूरी नंबर्स है। साथ ही मुंबई की भयानक बारिश से निपटने की योजना पर भी बोले कि मुंबईवासियों को बारिश में दिक्कत न हो, इसके लिए कोशिश जारी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/LOXD27s
No comments:
Post a Comment